औद्योगिक मत्स्य एवं मात्स्यिकी केविद्यार्थियों ने सिखा केज कल्चर

 

 

शासकीयदिग्विजय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय राजनांदगांव के प्राचार्य डॉक्टर के एलटांडेकर के प्रोत्साहन एवं मार्गदर्शन में प्राणी शास्त्र विभाग के स्नातकफ़िश्रिएस विद्यार्थियों ने शासकीय मत्स्य बीज प्रक्षेत्र मत्स्य बीज उत्पादन एवंसंवर्धन केंद्र कोपपुर विकासखंड डोंगरगांव जिला राजनांदगांव का अवलोकन करप्रशिक्षण प्राप्त किया। जहां मत्स्य निरीक्षक श्री संदीप कुमार साहू नेविद्यार्थियों को उनके पाठ्यक्रम में सम्मिलित प्रेरित मत्स्य प्रजनन बीज संवर्धनएवं उत्पादन पर विस्तार से व्याख्यान दिया और बताया कि यहां रोहू-कतला एवं मृगलमछलियों के बीज उत्पादन के लिए प्रेरित जनन कर वृहद मात्रा में मत्स्य बीज काउत्पादन किया जाता है एवं यहां से शासकीय दर पर मत्स्य बीज वितरण भी किया जाता है।उन्होंने पहले मत प्रेरित मत भेज उत्पादन पर व्याख्यान दिया तत्पश्चातविद्यार्थियों को ब्रीडिंग यूनिट में ले जाकर प्रायोगिक रूप से इकाई में चल रहीप्रजनन प्रक्रिया को समझाया। ब्रूडर टैंक,स्पाउनिंग, सीडहैचिंग,स्पाउनिंग की क्रिया को दिखाया। साथ उन्होंनेछत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली विभिन्न प्रकार की योजनाओंसब्सिडी और उद्यमिता विकसित करने कीयोजनाओं के बारे में भी बच्चों को विस्तार से बताया। उक्त शैक्षणिक गतिविधिप्रोफेसर चिरंजीव पाडेय , करुणा रावटे एवं एम.एस.सी. स्नातकोत्तरअंतिम वर्ष के समस्त विद्यार्थी सम्मिलित रहे।