दिनांक-18 मार्च 2023 (मंगलवार), समाज कार्य विभाग, दिग्विजय स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, राजनांदगांव द्वारा ग्राम डिलापहरी (जिला-राजनांदगांव) स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम प्राचार्य डॉ. के.एल. टांडेकर के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में आयुष पॉलीक्लिनिक सेंटर से डॉक्टर प्रज्ञा सक्सेना मैम, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत डॉ. मिहिर आनंद साहू, डॉ प्रियंका पाटिला, सुश्री ज्योति राव, सुश्री बेनी साहू तथा मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना द्वारा संचालित वाचाल चिकित्सा इकाई (मोबाइल मेडिकल यूनिट) के कर्मचारीयों ने अपनी सेवा प्रदान की। गांव के सरपंच श्री गोविंद वर्मा जी और श्री अमित चैबे (अध्यक्ष, माही वेलफेयर फाउंडेशन) का कार्यक्रम के आयोजन में विशिष्ट सहयोग रहा। चिकित्सकों के आए हुए विभिन्न समूह ने एलोपैथिक, होम्योपैथिक और आयुर्वेदिक उपचार पद्धति के माध्यम से ग्राम वासियों को लाभान्वित किया।
कार्यक्रम में श्रीमती ललिता साहू (विभागाध्यक्ष, समाज कार्य विभाग), श्रीमान इकरार खान (सहायक प्राध्यापक), सुश्री तारिणी साहू (सहायक प्राध्यापक) और समाज कार्य विभाग के समस्त छात्र एवं छात्राएं सम्मिलित हुए।