जिले के अग्रणी महाविद्यालय शासकीय दिग्विजय स्वशासी स्नातकोतर महाविद्यालय के ऊर्जावान प्रचार्य डॉ. आर. एन. सिह के निर्देशन व रसायन शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. युनुस रजा बेग के मार्गदर्शन में रसायन शास्त्र के एम. एस. सी.(रसायन शास्त्र) पूर्व के विद्यार्थियों दवारा ग्राम रामपुर में नशामुक्ति, स्व्च्छता, व दहेज प्रथा जेसे विषयों से सम्बंधित विषय पर नुक्कड़ नाटक का मंचन व प्रदर्शन किया गया
राजनांदगांव से डोंगरगाव मुख्य मार्ग में स्थित ग्राम रामपुर में शासकीय प्राथमिक शाला व शासकीय पूर्व माध्मिक शाला के शैक्षणिक स्टाफ व गाँव के सरपंच व सचिव के सहयोग से नुक्कड़ नाटक का प्रदशर्न किया गया I विद्यार्थियों द्वारा वर्तमान समय के ज्वलंत विषयों जेसे नशाखोरी , जुआ, दहेज प्रथा आदि विषयों पर नुक्कड़ नाटक का प्रभावी मंचन किया गया व रामपुर के ग्रामवासी व विद्यालय के विद्यार्थियों के बीच में प्रस्तुती करन अत्यंत ही प्रभावी रहा ग्रामीण व विद्यालय के समस्त शैक्षणिक स्टाफ के द्वारा बच्चों के प्रस्तुतिकरण को सहारा गया महाविद्यालय के दो अन्य प्राध्यापक डॉ. प्रियंका. सिह. व प्रो. गोकुल निषाद के साथ एम. एस. सी. पूर्व के 20 विद्यार्थीयों ने भी नुक्कड़ नाटक में सहयोग दिए I
एम. एस. सी. पूर्व (रसायन) के विद्यार्थियों द्वारा एलसीडी प्रोजेक्टर की सहायता से विद्यालय में ओजोन परत क्षरण व प्लास्टिक प्रदूषक पर प्रस्तुतीकरण दिया गया I प्रस्तुतीकरण के दौरान विद्यालयीन बच्चों को सवाल भी पूछे गए, जिनका बड़े हे सरल तरीके से जवाब प्राप्त हुआ I उक्त कार्यक्रम की सफलता के लिए प्राचार्य डॉ. आर एन सिंह ने रसायन शास्त्र विभाग को बधाई दी I