शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय के कम्प्यूटर विभाग में दिनांक 17 दिसम्बर से 22 दिसम्बर 2018 तक महाविद्यालय के टीचिंग तथा नॉन टीचिंग स्टॉफ हेतु “कंप्यूटर ट्रेनिंग कार्यशाला” का आयोजन कंपिटेन्स बिल्डिंग कमेटी, आई. क्यू. ए. सी. तथा कम्प्यूटर साइंस विभाग द्वारा किया गया ।
इस कार्यशाला के प्रथम दिन उदघाटन के अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर.एन. सिंह द्वारा इस कार्यशाला की महत्ता पर प्रकाश डाला गया तथा कार्यशाला हेतु कम्प्यूटर साइंस विभाग द्वारा तैयार पुस्तक का विमोचन किया गया । इस अवसर पर इस कार्यशाला के समन्वयक डॉ. शबनम खान, आयोजन सचिव सहायक प्राध्यापक श्री राजू खूंटे तथा महाविद्यालय के विभिन्न विभागों के समस्त टीचिंग तथा नॉन टीचिंग स्टॉफ उपस्थित थे ।
तत्पश्चात कार्यशाला की पूर्व निर्धारित रूपरेखानुसार प्रतिदिन विभिन्न विषयों पर अध्यापन का कार्य कम्प्यूटर साइंस विभाग के प्राध्यापकों द्वारा किया गया। इस कार्यशाला में कम्प्यूटर की आधारभूत जानकारी से लेकर एम. एस. वर्ड, एम. एस. एक्सल, एम. एस. पॉवरपॉइंट तथा डिज़िटल इंडिया से संबंधित विषय जैसे की फ्लाइट/रेल टिकट बुकिंग, ऑनलाइन शापिंग, मोबाइल रिचार्ज, बिजली बिल भुगतान व भुगतान के विभिन्न माध्यमों के बारे में प्रोजेक्टर द्वारा विस्तार पूर्वक समझाया गया ।
इस कार्यशाला के अंतिम दिन दिनांक 22 दिसम्बर 2018 को कार्यशाला के पश्चात प्राचार्य द्वारा सभी सहभागी सदस्यों को सर्टिफिकेट का वितरण किया गया तथा कम्प्यूटर विभाग की सराहना करते हुए इस कार्यक्रम को प्रत्येक वर्ष सुचारू रूप से आयोजित करने हेतु अपनी कृतज्ञता जाहिर की । इस कार्यशाला में ट्रेनिंग देने का कार्य प्रो. राजू खूंटे कंप्यूटर साइंस विभाग प्रमुख, मिथिलेश देवांगन, श्रीमती मेघा गुप्ता, आशीष मांडले, केवल देवांगन, रामावतार साहू, श्रीमती सानवी पंजवानी, श्रीमती प्रियंका दास वैष्णव व पोषण साहू द्वारा किया गया।
इस कार्यशाला में महाविद्यालय के सभी विभागों के प्राध्यापकों तथा नान टीचिंग सदस्यों की सहभागिता रही ।