शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय के समाज कार्य विभाग के द्वारा प्राचार्य डाॅ. आर. एन. सिंह के निर्देषन एवं प्रो. विजय मानिकपुरी व हरीष चन्द्राकर के मार्ग दर्षन में राश्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन महारानी लक्ष्मीबाई कन्याषाला में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. आर. एन. सिंह के द्वारा बताया गया कि 24 जनवरी को प्रतिवर्श देष की प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को नारी षक्ति के रूप में याद किया जाता है। इस दिन को राश्ट्रीय बालिका दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है।
प्रो. विजय मानिकपुरी ने बताया कि आज की बालिकाएं राजनीतिक, षिक्षा, सुरक्षा,उद्योग, खेल जगत, अंतरिक्ष, सैन्य आदि सभी क्षेत्रों में अपना परचम लहरा रहीं है। रानी लक्ष्मीबाई, इंदिरा गांधी, साइना नेहवाल, मैरी काॅम, राजनांदगांव की हाॅकी खिलाड़ी रेणुका यादव एवं देष की प्रथम महिला राश्ट्रपति श्री मति प्रतिभा पाटिल जैसे- महिला षक्ति द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में देष का नाम पूरे विष्व में गौरवान्वित कर रही हैं।
इस राश्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर प्रभावी संदेष देने का प्रयास समाज कार्य विभाग के विद्यार्थियों द्वारा किया गया साथ ही विद्यालय की सभी छात्राओं को संकल्प दिलाया गया कि राजनांदगांव की बेटियां, नारी षक्ति का मान देष में बढ़ाएंगे।
अंत में प्राचार्य द्वारा विद्यालय के उत्कृश्ट विद्यार्थियों को पुरूश्कृत किया गया।
विद्यालय की प्राचार्या डाॅ. के. अग्रवाल ने कार्यक्रम को सराहा एवं अभिनन्दन किया एवं भविश्य में ऐसे आयोजन के लिये समाजकार्य के विद्यार्थियों को और आमंत्रित किया तथा सबको राश्ट्रीय बालिका दिवस की षुभकामनाएं प्रेशित की।
इस नुक्कड़ नाटक में भाग लेने वाले विद्यार्थी- लुकेष्वरी, षेफाली, केषरी, रूपा, रष्मि, स्वाति, रजनी, खुलास दास, अनुराग खलखो, बालमुकुन्द वर्मा, दुर्गेष कुमार, रोषन निर्मलकर।
समाज कार्य के अन्य छात्र-छात्राओं मंे- वंदना सिंह, विपिन, कांति, पूजा, नीलम, साधना, माधुरी, दुसीर,विषम्मा, सावित्री, भवजोत, उमेष, षोभित आदि विद्यार्थीगण उपस्थित रहें।