शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय में आयोजित राष्ट्रीय क्वीज स्पद्र्धा हेतु दुर्ग विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व दिग्विजय महाविद्यालय के 3 विद्यार्थी करेगे। यह पहला अवसर होगा जब क्विज स्पद्र्धा में राष्ट्रीय स्तर पर छात्र-छात्राओं ने अपने दमदार प्रदर्शन के आधार पर जगह बनाई है। चयनित दोनो छात्र-छात्राएं है-नवजोत भाटिया एवं शशीकांत देवांगन देानो एम.ए. इतिहास एवं चेमीन वर्मा पी.जी.डी.सी.ए. के है। प्रारंभ में इंदिरा गांधी महाविद्यालय वैशाली नगर भिलाई में दुर्ग वि.वि. का 17 महाविद्यालय की टीमों ने हिस्सा लिया था, जिसमें प्रथम स्थान दिग्विजय महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने हासिल किया। इसके प्श्चात् जोन लेवल प्रतियोगिता संबलपुर उडीसा में 7 से 11 जनवरी तक आयोजित किया गया था जिसमें 6 राज्य छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, तेलगाना, उडीसा तथा उत्तरप्रदेश के 24 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिसमें इन विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता में 40 प्रश्न, 10 आडियो, 10 वीडियो के माध्यम से प्रश्न पूछा गया। जिसमें दुर्ग विश्वविद्यालय ने प्रथम स्थान प्राप्त कर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने की पात्रता हासिल की। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. आर.एन. सिंह, डाॅ. अनिता शंकर, डाॅ. शैलेन्द्र सिंह, डाॅ. नीलू श्रीवास्तव, प्रो. हीरेन्द्र बहादूर ठाकुर, डाॅ. संजय ठिसके, श्री दीपक परगनिहा तथा महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों ने बधाई दी।