स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एक व दो द्वारा महाविद्यालय में अध्ययनरत 19 वर्ष की आयु तक के विद्यार्थियों को दिनांक 08/02/2019 को कृमि नाशक दवाई अलबे डाजांल का वितरण कर दवाई खिलाकर राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया गया। महाविद्यालय के बी.काम., बी.ए. व बी.एस.सी. भाग-एक व दो के लगभग 1460 विद्यार्थियों को दवाई का वितरण किया गया। इस कार्य में एन.एस.एस. के स्वयं सेवक सहित कार्यक्रम अधिकारी प्रो. नूतन देवांगन, प्रो.संजय सप्तर्षि व एन.सी.सी. अधिकारी प्रो. संजय देवांगन ने अपना विशेष सहयोग प्रदान किया।