शासकीय दिग्विजय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय राजनांदगांव के अर्थशास्त्र विभाग के छात्र/छात्राओं द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला तिलई में विस्तार गतिविधि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस शैक्षणिक गतिविधि के अंतर्गत शाला की 11 एवं 12 के छात्र/छात्राओं को एम.ए. के छात्र/छात्राओं द्वारा अर्थशास्त्र अध्ययन का महत्व एवं आगे महाविद्यालय की शिक्षा में अर्थशास्त्र लेने प्रेरित उद्बोधन दिया गया। इसके साथ ही स्वास्थ्य, पर्यावरण एवं विकास पर प्रेरक जानकारी दी गई। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डाॅ. चन्द्रिका नाथवानी ने कहा कि पर्यावरण असंतुलन से स्वास्थ्य समस्याएं उत्पन्न होती है जो व्यक्ति की कार्यक्षमता पर प्रभाव डालती है। विभाग के डाॅ. महेश श्रीवास्तव ने कहा कि विकास एवं पर्यावरण एक दूसरे के पूरक है किन्तु विकास के साथ पर्यावरण को क्षति से बचाना आवश्यक है। डाॅ. श्रीमती मीना प्रसाद ने अर्थशास्त्र केरियर के चुनाव में किस प्रकार उपयोगी है, इस ंसंबंध में जानकारी दी। शाला के प्राचार्य ने इस तरह के कार्यक्रम को शाला के छात्र/छात्राओं हेतु उपयोगी एवं समयानुकूल बताया। महाविद्यालय एवं शाला के छात्र/छात्राओं के शाला परिसर की सफाई की साथ ही रैली निकालकर ग्रामवासियों को स्वच्छता व स्थास्थ्य के संबंध में संदेश दिया।