राजनांदगाँव । शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय में आतंकवाद विरोधी दिवस पर सारगर्भित व संदेशपरक कार्यक्रम आयोजित किया गया । प्राचार्य डॉ. आर.एन. सिंह ने दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए खास तौर पर युवाओं से आह्वान किया कि किसी भी प्रकार के आतंक और हिंसा के प्रति सजग रहकर राष्ट्र निर्माण में सहभागी बनें । उन्होंने आतंकवाद विरोध की शपथ भी दिलायी । कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ. चन्द्रकुमार जैन ने आतंकवाद विरोधी दिवस की रूपरेखा पर यूजीसी तथा हेमचंद यादव दुर्ग विश्वविद्यालय दुर्ग से प्राप्त निर्देशों की संक्षिप्त जानकारी दी । महाविद्यालय के छात्र राजदीप साहू ने आतंकवाद के कारणों तथा उसके निदान पर प्रभावी विचार व्यक्त किया । इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. चंद्रिका नाथवानी, डाॅ. अनिता महिश्वर, रजिस्ट्रार दीपक परगनिहा, आयोजन के संयोजक प्रो.सुरेश पटेल, सभी प्राध्यापक, कर्मचारी, स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं ने जागरूक उपस्थिति दर्ज की ।