दिग्विजय महाद्यिालय के इतिहास विभाग एवं एन.एस.एस. के संयुक्त तत्वावधान में सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती को राश्ट्रीय एकता दिवस के रुप में मनाई गई। प्रारंभ में कृश्णकांत साहू, थानसिंह साहू, अष्वनी साहू, देवेष कुमार द्वारा सरदार पटेल के कार्यो पर प्रकाष डाला गया। इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ. षैलेन्द्र सिंह द्वारा सरदार पटेल की जीवनी पर प्रकाष डालते हुए कहा कि वे एक भारतीय अधिवक्ता और राजनेता थे। स्वतंत्रता के लिए देष के संघर्श में अग्रणी भूमिका निभाई। महाविद्यालय में समस्त अधिकारी व कर्मचारियों सहित छात्र/छात्राओं को एकता की षपथ दिलावा गया। साथ ही आज पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी की पूण्य तिथि पर उन्हें श्रद्धांजली दी गई। तथा उनके द्वारा देष के प्रधानमंत्री रहते हुए देष में एकता अखण्डता व विकास के लिये किये गये महत्वपूर्ण कार्यो को याद करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किया गया।
इस कार्यक्रम में एन.एस.एस. कैडेट एवं महाविद्यालय के विद्यार्थियों सहित प्र.प्राचार्य डाॅ. चन्द्रिका नाथवानी, रजिस्ट्रार श्री दीपक कुमार परगनिहा, डाॅ. षैलेन्द्र सिंह, प्रो. एच.सी. ठाकुर एन.एस.एस. अधिकारी प्रो. संजय सप्तर्शि व प्रो. नूतन देवांगन महाविद्यालय के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।