राजनांदगांव। शासकीय दिग्विजय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, राजनांदगांव के प्राचार्य डॉ.के.एल.टांडेकर के मार्गदर्शन एवं पत्रकारिता विभागाध्यक्ष , डाॅ.बी.एन.जागृत के नेतृत्व में एम. ओ. यू. कार्यक्रम के तहत , जनसंपर्क दिवस रूआबाधां में स्थित सेंट थाॅमस काॅलेज भिलाई में मनाया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय सूचना सेवा के अफसर और दूरदर्शन केन्द्र रायपुर के सहायक निर्देशक (समाचार) डाॅ. मनोज सोनेन थे। कार्यक्रम का शुभारंभ समस्त अतिथियों के स्वागत के साथ हुआ । अपने आशीर्वचन में सेंट थामस महाविद्यालय के प्रशासक फादर डाॅ. जोशी वर्गीज ने जनसंचारक के तौर पर पत्रकारों को उनके कर्तव्य के प्रति सजग किया । प्राचार्य डाॅ. रोइमोन ने जनसंपर्क दिवस पर अपने समाजिक दायित्व पर अपनी बात रखते हुए शुभकामनाएं दी । सेंट थामस काॅलेज पत्रकारिता विभाग की प्रमुख डाॅ. रीमा देवांगन ने स्वागत उद्बोधन दिया । प्रशासक फादर वर्गीज ने मुख्य अतिथी डाॅ. मनोज सोनेन को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया । अपने उद्बोधन के दौरान डाॅ. मनोज सोनेन ने समाज में जनसंपर्क की भूमिका बताते हुए पत्रकारों को वर्तमान समय का श्रेष्ठ जनसंचारक निरूपित किया । उन्होंने कहां कि आज के समय में एक बेहतर जनसंचारक बनने के लिए जरूरी है कि हमारे अंदर प्रज्ञा, शील ,करूणा और मैत्री का भाव होना चाहिए। इन गुणों के समावेश से ही हम अपनी बात जनसमुदाय तक पहुंचा सकते हैं । उन्होंने पत्रकारिता जनसंचार कि डिग्री के उपरांत सरकारी और निजी क्षेत्र की सेवाओं में बेहतर भविष्य के अवसरों की विस्तार से जानकारी दी । दिग्विजय महाविद्यालय, की पत्रकारिता विभागाध्यक्ष डाॅ.बी.एन.जागृत ने अपने उद्बोधन के दौरान सभी को जनसंपर्क दिवस की शुभकामनांए देते हुए कहां की जनसंपर्क बहुंत ही आवश्यक है । बडी़ बड़ी व्यावसायिक कंपनियां हो या अन्य तरह की बड़ी संस्थाएं सभी को जनसंपर्क अधिकारी की आवश्यकता होती है। कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों द्वारा पत्रकारिता से संबंधित जिज्ञासाओं का डाॅ. मनोज सोनेन द्वारा समाधान किया गया इस प्रकार के कार्यक्रम के माघ्यम से एक महाविद्यालय के विद्यार्थी दूसरे महाविद्यालय के शैक्षिक वातावरण से रूबरू होते है। कार्यक्रम को सफल बनाने में सेंटथामस महाविद्यालय, के सहायक प्राध्यापक छवि किरण साहू , अमिताभ शर्मा , दिग्विजय महाविद्यालय से सहायक प्राध्यापकगण अमितेश सोनकर , विभा सिंह , सेऊक दास समेत विद्यार्थियों की अपनी सहभागिता दर्ज किया गया। सेंट थामस महाविद्यालय के विभिन्न विभागों के विद्यार्थीगण एवं प्राध्यापकगण उपस्थित रहें।