शा. दिग्विजय महाद्यिालय राजनांदगांव में विश्व एड्स दिवस आज दिनांक 02/12/2019 को महाविद्यालय के एन.सी.सी., एन.एस.एस., प्राणीषास्त्र विभाग एवं साइंस क्लब के संयुक्त तत्वावधान में महाविद्यालय के सभागार में व्याख्यान माला का आयोजन किया गया। जागरुकता हेतु एन.सी.सी. कैडेटों के द्वारा जागरुकता रैली निकाली। कार्यक्रम का षुभारंभ प्रभारी प्राचार्य डाॅ.चन्द्रिका नाथवानी के द्वारा किया गया जिसमें उन्होने युवाओं को स्वयं जागरुक होने एवंज ब जागरुकता के लिए प्रयास करने का आव्हान किया। विषिश्ट वक्ता डाॅ. मोनू अब्राहम, डायरेक्टर क्रिष्चियन फेलोषिप, राजनांदगांव के तरीको पर विस्तृत जानकारी दी। विषिश्ट वक्ता श्री षिषुपाल, डायरेक्टर, समता कल्याण समिति ने एड्स की वर्तमान स्थिति एड्स जागरुकता व निवारण व बचाव हेतु षासन द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। विषिश्ट वक्ताओं को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। अतिथियों का स्वागत कैडेटो द्वारा लाल फिता लगाकर किया गया। विष्व एड्स दिवस समारोह का संचालन डाॅ. संजय ठिसके ने किया। इस अवसर पर एन.एस.एस. केयर टेकर श्री संजय देवांगन, एन.एस.एस. अधिकारी प्रो. नूतन देवांगन, रेड क्रास प्रभारी डाॅ. एच.एस. भाटिया, तथा महाविद्यालय के प्राध्यापकगण से साथ एन.सी.सी., एन.एस.एस. के कैडेटो सहित 200 छात्र/छात्राएं उपस्थिति रहे।