10 दिसंबर विश्वमानव अधिकार दिवस के अवसर पर शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ के एल टाण्डेकर के निर्देशन एवं समाज कार्य विभाग की विभागाध्यक्ष प्रोफ़ेसर ललिता साहू के मार्गदर्शन में समाज कार्य विभाग द्वारा ग्राम सिंघोला मे जागरूकता रैली का आयोजन किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य व्यक्ति के मौलिक अधिकार के प्रति लोगों में रैली के माध्यम से जागरूकता लाया जा सके लोग अपने मौलिक अधिकारों को समझ सके इसके अलावा शा. उच्चतर माध्यमिक शाला सिंघोला मे स्कूली छात्र – छत्राओ के मन मे मौलिक अधिकारों के तत्वों के संचार हेतु छात्राओ मे मौलिक अधिकार के थीम पर रंगोली पोस्टर बनाओ तथा मानव अधिकार विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया आयोजन मे भाग लिये छात्रों को प्रोत्साहन स्वरूप प्रमाण पत्र व प्रगति शिल्ड प्रदान किया गया इस जागरूकता कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे डॉ एल सी. ठाकरे (मेंबर -क़ृषि मंत्रालय भारत सरकार छ. ग प्रभारी -राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग) ने अपने अभिभाषण मे मानव अधिकार मे अपने कर्यानुभव को बच्चों के साथ साझा किये तथा सिंघोला स्कूल के प्राचार्य धनी राम देवांगन सिंघोला के सरपंच मुकेश साहू समाज कार्य विभाग तथा समाजशास्त्र विभाग के प्रोफ़ेसर ए के मंडावी व सुनील मिश्रा शोभित साहू तथा समाज कार्य विभाग के सभी विद्यार्थी जिसमें उज्जवल कुर्रे श्रुति हरीहरनो लता साहू मोनिका तारिणी
साहू पूजारॉकीसाहूनिशा कोमार्य प्राचीशर्माकुसुमलतामंडावीनिशारॉयकुसुमलतासाहूअभयअभिषेक साहू धर्मेंद्रथानेश्वरहेमंत पवन दुष्यंत कृष्णा उत्कर्ष शिवम जितेश साहू मुलेन्द्र तेजस्वित आदि का विशेष योगदान रहा।