शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय में अमृत महोत्सव के अंतर्गत जिला स्तरीय एकल गान, समूह गान एकल नृत्य तथा समूह नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन प्राचार्य डाॅ.के.एल. टांडेकर द्वारा माॅ सरस्वती में द्वीप प्रज्जवलन कर किया गया। उन्होने जिले के विभिन्न महाविद्यालयों से प्रतिभागियों को अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनांए प्रदान की। एकल गायन स्पद्र्धा में प्रथम स्थान सुमन साहू, कान्फूलेंस काॅलेज, राजनांदगावं द्वितीय स्थान कामेश यादव दिग्विजय महाविद्यालय, राजनांदगांव, तृतीय स्थान नेहा टेम्भुरकर शासकीय महाविद्यालय, डोंगरगढ़ ने प्राप्त किया। समूह गायन स्पद्र्धा में दिग्विजय महाविद्यालय ने प्रथम, कान्फूलेंस काॅलेज, राजनांदगावं द्वितीय स्थान तथा नेहरु महाविद्यालय डोंगरगढ़ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। एकल नृत्य स्पद्र्धा में सजल पटेल दिग्विजय महाविद्यालय, राजनांदगांव प्रथम, रोशन यादव नेहरु महाविद्यालय डोंगरगढ द्वितीय स्थान तथा करुणा साहू शासकीय शिवनाथ विज्ञान महाविद्यालय, राजनांदगांव तृतीय स्थान प्राप्त किया। समूह नृत्य स्पद्र्धा में दिग्विजय महाविद्यालय, राजनांदगांव प्रथम, नेहरु महाविद्यालय, डोंगरगढ़ द्वितीय तथा शासकीय महाविद्यालय, अम्बागढ़ चैकी तृतीय स्थान प्राप्त किया। एकल स्पद्र्धा में 3000/-, 2000/-, 1000/- की राशि तथा समूह स्पद्र्धा में 5000/-, 3000/-,2000/- की राशि प्रदान की गई। प्रतियोगिता को संपन्न कराने में सांस्कृतिक समिति की संयोजक डाॅ. अनिता शंकर, डाॅ. मीना प्रसाद, डाॅ. शैलेन्द्र सिंह, डाॅ. अनिता साहा, क्रीडाअधिकारी श्री अरुण चैधरी, प्रो. मंजरी सिंह, प्रो. चंदन सोनी, श्रीमती मंजुला सोनी, प्रो. युनुस रजा बेग, प्रो. विकास काण्डे, प्रो. गोकुल निषाद, प्रो. संजय देवांगन, प्रो. हीरेन्द्र बहादुर ठाकुर, प्रो. शरद तिवारी, श्री आशीष मांडले का योगदान रहा। प्रतियोगिता का लाइव प्रसारण किया गया।