शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय, राजनांदगांव के प्राचार्य डाॅ. के. एल. टांडेकर के निर्देशाानुसार एवं कम्प्यूटर विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. राजू खूंटे के मार्गदर्शन में दिनांक 25.02.2022 को ‘‘आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस ‘‘विषय पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया । अतिथि वक्ता के रूप में एसोसिएट प्रोफेसर कम्प्यूटर साइंस , सुदीप भट्टाचार्य , बी. आई . टी. दुर्ग उपस्थित थे । उन्होंने अपने व्याख्यान में प्रोग्रामिंग तथा लर्निंग को समझाते हुए मशीन लर्निंग , न्यूरल नेटवर्क तथा आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस को उदाहरण के साथ अच्छे से समझाया । इस व्याख्यान में स्नातक तथा स्नातकोत्तर कम्प्यूटर साइंस के विद्यार्थी तथा विभाग के सहायक प्राध्यापक प्रो. कश्यप राठौर , प्रो. गुलाम मुश्तफा अंसारी, प्रो. श्रीमती हेमपुष्पा अतिथि प्राध्यापक प्रो. रामावतार, प्रो. श्रीमती रोहिणी समरित,आशीष मांडले, प्रो.पोषण साहू, प्रो. आस्था तथा प्रो. श्रीमती पूजा हुमने की उपस्थिति रही ।