समाजशास्त्र विभाग द्वारा डॉ बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के जन्म दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया . कार्यक्रम प्राचार्य डॉके. एल.टांडेकर के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ . प्राचार्य महोदय ने अपने उद्बोधन में डॉक्टर अंबेडकर के युग निर्माता के रूप में कार्यों का वर्णन किया. उन्होंने यह भी बताया कि किस प्रकार डॉ अंबेडकर आजीवन दलित वर्ग के कल्याण व समतावादी समाज के निर्माण हेतु प्रयासरत रहे. भारतीय संविधान के निर्माण द्वारा समस्त भारतवंशी आजीवन उनका ऋणी रहेगा. प्राचार्य महोदय ने विद्यार्थियों को अपने जीवन में कर्तव्य परायण, उद्यमी व चरित्र निर्माण हेतु प्रेरित किया. कार्यक्रम में समाजशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ एके मंडावी द्वारा डॉ बाबा साहब अंबेडकर का संक्षिप्त जीवन परिचय दिया गया. उनके द्वारा समाज में व्याप्त कुरीतियों एवं शिक्षा जन जागरण हेतु किए गए प्रयासों का उल्लेख किया गया. समाजकार्य विभाग अध्यक्ष श्रीमती ललिता द्वारा डॉ बाबासाहेब अंबेडकर के जीवन के सामाजिक राजनीतिक व धार्मिक कार्यों का उल्लेख किया गया. एकमात्र भारतीय जिनका संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा जन्म दिवस मनाया जाता है तथा उन्हें युग निर्माता की उपाधि दी गई .इस संबंध में प्रकाश डाला गया. कार्यक्रम में विद्यार्थी निशा कुमारी आकांक्षा पांडे, संगीता, कीर्तिपाल, प्रिया साहू, प्रिया सोनी तेजस्वी वर्मा, राहुल यादव,शुभममिश्रा ने भाषण, कविता पाठ एवं प्रेरणा गीत द्वारा अंबेडकर के विचारों को रखा. कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन श्री शोभित साहू अतिथि व्याख्याता समाज कार्य विभाग के द्वारा किया गया. कार्यक्रम में समाजशास्त्र एवं समाज कार्य के सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे.