शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव के प्राचार्य डॉक्टर के एल टाँडेकर के मार्गदर्शन एवं समाज कार्य विभाग के विभागाध्यक्ष श्रीमती ललिता साहू के निर्देशन मेंग्राम पदुमतरा में राष्ट्रीय मजदूर दिवस का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम पदुमतरा के मजदूर वर्ग को जागरूक करने एवं उनके अधिकारों के बारे में बताने तथा मजदूर वर्गों के लिए केंद्र शासन एवं राज्य शासन द्वारा चलाए गए कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देने हेतु यह आयोजन किया गया समाज कार्य विभाग के विद्यार्थियों के द्वारा मजदूर दिवस के उपलक्ष्य में भाषण कविता प्रस्तुत किया गया जिसमें मुख्य रुप से नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मजदूर वर्ग को यह संदेश दिया गया की उनके क्या-क्या अधिकार हैं एवं किस प्रकार से वे अपने ऊपर हो रहे शोषण को रोक सकते हैं इस कार्यक्रम में समाज कार्य की विभागाध्यक्ष श्रीमती ललिता साहू ने ग्राम पंचायत पदुमतरा के जनप्रतिनिधियों मजदूर वर्गों का आभार व्यक्त करते हुए कहा की मजदूर विश्व के कल्याण एवं विश्व की आर्थिक संचालन हेतु महत्वपूर्ण योगदान देते हैं इनके बगैर जीवन की कल्पना भी करना संभव नहीं है। हम सभी को यह चाहिए कि हम हर मजदूर का सम्मान करें आदर करें और उन्हें उनके अधिकारों के बारे में बताएं उन्हें शोषण से मुक्त होने हेतु जागरूक करें यह हम सभी का कर्तव्य है
ग्राम पंचायत पदुमतरा के सरपंच श्रीमती ललिता मोहन साहू ने समाज कार्य विभाग को इस कार्यक्रम के आयोजन हेतु धन्यवाद ज्ञापान किये साथ ही उन्होंने ऐसा ही उद्देश्य परक कार्यक्रम अपने गांव में करने हेतु समाज कार्य भाग से आग्रह भी किया । अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में
ओम प्रकाश साहू , (जनपद सभापति), विधायक प्रतिनिधि
ललिता मोहन साहू ,( सरपंच )
राकेश साहू ( पंच )
कुमारी साहू (पंच)।
खुमान बंजारे ( पटेल ) समाज कार्य विभाग के समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।