शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय , राजनांदगांव के सभागार में महाविद्यालय के आई.क्यू.ए.सी., रोजगार एवं मार्गदर्शन सेल, महिला प्रकोष्ठ तथा पुलिस विभाग के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 16/05/2022 को निजात कार्यक्रम के तहत नशा से निजात तथा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के संबंध में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ.के.एल. टांडेकर ने कहा कि महाविद्यालय का आई.क्यू.ए.सी., रोजगार एवं मार्गदर्शन सेल, महिला प्रकोष्ठ का यह सराहनीय प्रयास है जिसका निश्चित तौर पर यहा उपस्थित सभी विद्यार्थियों एवं युवाओं को लाभ मिलेगा। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रुप में उपस्थित श्री गौरव राय आई.पी.एस. ने विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं सफल होने के लिए किस तरह की तैयारी की जाए इस संबंध में विस्तृत रुप बताया। साथ ही परीक्षाओं के दौरान तनाव को कैसे दूर किया जाए इस सबंध में भी परीक्षार्थियों को जानकारी प्रदान की। पुलिस विभाग की डी.एस.पी. तनुप्रिया ठाकुर ने निजता कार्यक्रम के तहत नशा से किस प्रकार से मुक्ति प्राप्त की जाए इस सबंध में बताते हुए युवाओं को नशा से दूर रहने तथा अन्य लोगो को जागरुक करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस कार्यक्रम महानदी कैरियर अकादमी, उडान अकादमी, सहस्त्र अकादमी तथा तथागत अकादमी का भी सहयोग रहा। कार्यक्रम में महाविद्यालय के आई.क्यू.ए.सी. प्रभारी डाॅ.के.के. देवांगन, रोजगार प्रकोष्ठ के संयोजक डाॅ. संजय ठिसके, डाॅ.एस.एम. राय, डाॅ.पी.बी. टांक, श्री अरुण चैधरी, डाॅ. दिव्या देशपाण्डे, डाॅ. माजिद अली, श्रीमती सुमन बोथरा, कु. रागिनी पराते, श्री लेखा प्रसाद उर्वशा एवं महाविद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित रहे।