शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव के प्राचार्य डॉ के. एल. टांडेकर के निर्देशन में सृजन सामाजिक संस्था, राजनांदगांव के निदेशक श्री शरद श्रीवास्तव की उपस्थिति में दोनो संस्थाओं के मध्य एमओयू ( Memorandum of Understanding) हुआ तथा समझौता पत्र में दोनों संस्थाओं के प्रमुख द्वारा हस्ताक्षर किया गया।
दोनो संस्थाओं के मध्य सामाजिक कल्याणकारी व महत्वकांक्षी योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु शैक्षणिक, सांस्कृतिक व अन्य पाठ्योत्तर गतिविधियों हेतु यह समझौता (एम.ओ.यू.) किया गया है। इस एम.ओ.यू. का मुख्य उद्देश्य शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, स्वच्छता, महिला सशक्तिकरण, युवा नैतिकता एवं बाल अधिकार से संबंधित जागरुकता हेतु विभिन्न गतिविधियां, कार्यशाला, सेमीनार, रैली, नुक्कड़ नाटक आदि का आयोजन किया जाएगा, साथ ही साथ उक्त कार्यो को प्रशिक्षण, क्षेत्र भ्रमण, रंग कर्म व समूह कार्य आदि माध्यमों से पूर्ण किया जाएगा। प्राचार्य डॉ के एल टांडेकर द्वारा इस प्रकार के एमओयू को महाविद्यालय तथा इसमें अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए बहुत लाभकारी बताया गया। उक्त एमओयू के दौरान शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय के डाॅ.एच.एस. भाटिया तथा आई.क्यू.ए.सी. प्रभारी डाॅ. के.के. देवांगन, सह-संयोजक डाॅ. त्रिलोक कुमार तथा सदस्य डाॅ. माजिद अली, डाॅ. प्रमोद महीश, डाॅ. अनिता साहा, श्रीमती सुमन बोथरा, डाॅ. डी.के.वर्मा उपस्थित रहे।