शासकीय दिग्विजय कॉलेज के प्राचार्य डॉ. के.एल. टांडेकर के निर्देशन एवं विभागाध्यक्ष डॉ. पी.बी. टांक के नेतृत्व में गत दिनों भौतिक शास्त्र विभाग में “नैनो पार्टिकल “ पर विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसमे वक्ता डॉ. आर.पी. पटेल, एसोसिएट प्रोफेसर, गुरु घासीदास यूनिवर्सिटी कोनी , बिलासपुर ने “ नैनो पार्टिकल ” के एप्लीकेशन , उसके उपयोग तथा वर्तमान में नैनो पार्टिकल पर चल रहे रिसर्च व भविष्य में इसके विभिन्न आयामों पर विस्तार से जानकरी दिए एवं सभी छात्र-छात्राओ ने इससे संबंधित अपने-अपने शंकाओ का समाधान किया। कार्यक्रम का संचालन स्नातकोत्तर भौतिकशास्त्र की अंतिम वर्ष की छात्रा कु. शिवानी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में भौतिक शास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. पी.बी. टांक तथा सहायक प्राध्यापक डॉ. एस. के. पटेल, डॉ. उपाध्याय, लेखा प्रसाद उर्वशा तथा भौतिक विभाग के कर्मचारी एवं लगभग स्नातकोत्तर भौतिक शास्त्र के लगभग 40 छात्र-छात्राओ उपस्थित थे।