दिनांक 12.8.2022 को लाइब्रेरी दिवस के अवसर पर शासकीय दिग्विजय महा के रोजगार एंव मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के ग्रंथालय को महाविद्यालय में पदस्थ प्राणीविज्ञान के प्राध्यापक डाॅ संजय ठिसके ने अपने पिता स्व. पी.एम. ठिसके की स्मृति में 1000 पुस्तके प्रदान कि। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डा. के.एल. टांडेकर ने स्व. पी.एम. ठिसके के इस अभूतपूर्व प्रयास की सराहना कि और उनकी प्रंशसा करते हुये कहा कि हमे इस कार्य से प्रेरणा लेते हुये पुस्तको के अध्ययन अध्यापन को छात्रों के मध्य न केवल प्रा ेत्साहित करना चाहिये बल्कि अतिरिक्त पुस्तको को अपने महाविद्यालय में संग्रहित करने कि पंरापरा भी प्रांरभ करनी चाहिये।
इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डा. शैलेन्द्र सिंह एवं डा. के.एन प्रसाद ने स्व. ठिसके जी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुये उन्हे एक महान व्यक्ति की संज्ञा दी और उनके साथ के अपने अनुभवों को साझा किया। इसी क्रम में डा. शंकर मुनी राय ने पुस्तक दान करने की पंरपरा के इस प्रयास कि सराहना करते हुये उनके द्वारा लिखित पुस्तक “ठक्क्र बापा वंचितो और शोषितो के मसीहा“ कृति का विशेष उल्लेख किया जो उनके पुस्तक प्रेम का े प्रदर्शित करती ह ै।
उनके पुत्र डाॅ. संजय ठिसके ने जानकारी देते हुये बताया कि उनके पिता इस पुस्तको सूचीबद्ध करने का कार्य श्री रवि साहू ने किया जिसमें दर्शन. मनोविज्ञान, अंगे्रजी हिन्दी साहित्य, भूगोल और , इतिहास कि कुछ ऐसी दुर्लभ पुस्तके शामिल है जिनका मुद्रण अब बंद हो गया है।