मुख्य अतिथि ने कहा हिंदी सिर्फ भाषा ही नहीं हमारी मां है
राजनांदगांव, 14 सितंबर 2022: शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय में अनुविभागीय अधिकारी श्री अरुण वर्मा के मुख्य आतिथ्य और प्राचार्य डाॅ. के. एल. टाण्डेकर की अध्यक्षता में हिंदी दिवस के साप्ताहिक कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर बोलते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि हिंदी सिर्फ भाषा ही नहीं बल्कि हमारी मां है। यह हमे भारतीयता का संस्कार देती है ओर जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित भी करती है। आगे आपने विद्यार्थियों को हिदी में रोजगार के अवसर बताये।
पुस्तक विमोचन: हिंदी दिवस के अवसर पर हिंदी विभागाध्यक्ष डाॅ. शंकर मुनि राय द्वारा संपादित पुस्तक ‘कोरोना काल की कविताई’ का विमोचन किया गया। इस पुस्तक में कोरोना काल में लिखित कुल 23 भोजपुरी रचनाकारों की कविताएं संकलित है। दिल्ली से प्रकाशित इस पुस्तक के बारे में बताया गया कि यह क्षेत्रीय भाषा की ऐसी ऐतिहासिक पुस्तक है, जिसमें कोरोना काल की परिस्थितियों को तिथि सहित उधृत किया गया है।
हिंदी साहित्य परिषद का उद्घाटन: हिंदी दिवस के अवसर पर प्राचार्य डाॅ. के. एल. टाण्डेकर ने प्रावीण्य सूची के आधार पर गठित हिंदी साहित्य परिषद का उद्घाटन किया और उन्हें बधाई दी। इसमें एवनदास को अध्यक्ष, तुलेश्वर यादव को उपाध्यक्ष, संजना निषाद को सचिव और मेहुल कुमार देवांगन को सह सचिव बनाया गया हैं
पुरस्कार वितरण: हिंदी दिवस के अवसर आयोजित विविध प्रकार की प्रतियोगिताओं के विजेताओं को मुख्य अतिथि और प्राचार्य ने प्रमाणपत्र और स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किये। भाषण प्रतियोगिता में क्रमशः अकिता श्रीवास्तव, तुलेश्वर यादव तथा चंचल साहू को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। काव्यपाठ प्रतियोगिता में विद्यार्थी थानसिंह को प्रथम, रागिनी देवांगन को द्वितीय और तुलेश्वर यादव को तीसरा पुरस्कार मिला। समाचार वाचन प्रतियोगिता में तुलेश्वर यादव को प्रथम, अंकिता श्रीवास्तव को द्वितीय और अनन्या स्वर्णकार को तीसरा पुरस्कार प्रदान किया गया। श्रुतिलेख में लुसिका देवी को प्रथम, योगिता साहू को द्वितीय और हर्ष देशमुख को तीसरा पुरस्कार प्राप्त हुआ। इसी प्रकार सामान्य हिदी ज्ञान प्रतियोगिता में तुलेश्वर यादव, योगिता साहू और सीमा साहू को क्रमशः पहले दूसरे और तीसरे स्थान के लिए पुरस्कृत किया गया।
हिदी में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए हिंदी विभाग की ओर से अंग्रेजी प्राध्यापक श्री चंदन सोनी, वनस्पति विज्ञान की प्रोफेसर सोनल मिश्रा और रजिस्ट्रार श्री दीपक परगनिहा और मंजुषा उपाघ्याय को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम का संचालन डाॅ. बी. एन. जागृत ने किया और आभार डाॅ. नीलम तिवारी द्वारा प्रकट किया गया।