अवसर की कमी नहीं है, जरुरत है उसके लिए काबिल बना जाए – डाॅ. के.एल. टांडेकर
सफलता त्वरित नहीं मिलती उसके लिए इंतजार करना पड़ता है – श्री के.एल. वर्मा
जिला प्रशासन द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु कक्षाएं पूर्व में स्वामी आत्मानंद (सर्वेश्वर दास) स्कूल, राजनांदगांव में संचालित हो रही थी। उन्हे शासकीय दिग्विजय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय राजनांदगांव में दिनांक 05 दिसंबर 2022 से प्रारंभ की गई। इन कक्षाओं में राजनांदगांव के परीक्षार्थी निःशुल्क पशिक्षण प्राप्त कर सकते है। इस निःशुल्क कक्षा में छ.ग. लोक सेवा आयोग, व्यापम, एस.एस.सी. आदि की तैयारी करायी जाएगी। जिसमें महाविद्यालयों के विषय-विशेषज्ञ प्राध्यापकों द्वारा कक्षाएं ली जा रही है। आज दिग्विजय महाविद्यालय में इन कक्षाओं को प्रारंभ करते हुए संयुक्त कलेक्टर श्री के.एल. वर्मा ने विद्याथर््िायों से कहा कि आप इन कक्षाओं का लाभ उठाए एवं नियमित रुप से कक्षाओं में उपस्थित रहे। सफलता त्वरित नहीं मिलती उसके लिए इंतजार करना पड़ता है और इंतजार के साथ-साथ कठिन परिश्रम करना पड़ता है। महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. के.एल. टांडेकर ने विद्यार्थियों से कहा कि अवसर की कमी नहीं है, जरुरत है उसके लिए काबिल बना जाए और जिला प्रशासन तथा दिग्विजय महाविद्यालय के माध्यम से हमारा यह प्रयास है कि आपको काबिल बनाया जाए। कक्षाओं को प्रारंभ करते समय रजिस्ट्रार दीपक कुमार परगनिहा ने निःशुल्क कक्षा की रुपरेखा बताते हुए कहा कि कक्षाएं प्रतिदिन समय 3 से 5 बजे तक महाविद्यालय के Upper Hall में संचालित होगी एवं प्रतिमाह के अंत में पढाये गये विषयों को टेस्ट लिया जाएगा जिससे विद्यार्थियों का मूल्यांकन किया जा सकेगा। प्रथम दिवस सुश्री रागिनी पराते ने सामान्य गणित एवं श्री हेमंत नन्दागौरी ने संविधान की कक्षाएं ली। इस अवसर पर श्री सौरभ मिश्रा एन.आई.सी. प्रमुख जिला राजनांदगांव, डाॅ. अनिता साहा आई.क्यू.ए.सी. प्रभारी दिग्विजय महाविद्यालय उपस्थित थे।