राजनांदगांव, 09 दिसंबर 2022: शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय के हिंदी विभाग द्वारा स्नातक स्तर के विद्यार्थियों का साहित्यिक भ्रमण कराया गया। इसके तहत अतिथि प्राध्यापक डाॅ. गायत्री साहू एवं कौशिक बिशी ने मुक्तिबोध स्मारक, त्रिवेणी परिसर और सृजन संवाद का भ्रमण कराया।
भ्रमण के दौरान मृक्तिबोध स्मारक में संग्रहित डाॅ. बलदेव प्रसाद मिश्र, डाॅ पदुमलाल पुन्नाला बख्शी और गजानन माधव मुक्तिबोध के जीवन और साहित्य से जुड़ी संकलित सामग्री का अवलोकन कराया गया। उसके बाद त्रिवेणी परिसर स्थित तीनों साहित्यिकारों की मूर्तियों को दिखाकर उनका साहित्यिक परिचय दिया गया।
त्रिवेणी परिसर के बाद सृजन संवाद भवन में विद्यार्थियों ने उस सभागार को देखा जिसमें साहित्यिक गोष्ठियां होती हैं। उल्लेखनीय है कि इस भवन को आजादी के अमृत महोत्सव में नये कलेवर के साथ व्यवस्थित कराया गया है। इसमें साहित्यकारों की आकर्षक तस्वीरें लगाई गई हैं।