राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा गाँधी जयंती का आयोजन
*गाँधी के आदर्शों का अनुसरण करके ही विकसित भारत का निर्माण *सम्भव - प्राचार्य डॉ. अंजना ठाकुर*
दिनांक 02/10/24 को शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ. अंजना ठाकुर के नेतृत्व में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा महाविद्यालय महात्मा गांधी जी जन्म दिवस के अवसर में राष्ट्रीय स्वछता दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत स्वछता किट का वितरण किया गया जिसमे 100 स्वयंसेवी को डायरी , पेन , टोपी , ग्लब्स दिया गया। एनएसएस स्वयंसेवी और एनसीसी कैडेट्स द्वारा रैली का आयोजन किया गया साथ ही मानव मंदिर, राजनांदगांव में स्वच्छता जागरूकता में एनएसएस स्वयंसेवियों द्वारा नुक्कड़ नाटक किया गया एवं महाविद्यालय परिसर व आस पास के क्षेत्रों की सफाई की गई।
इस कार्यक्रम में नगर पालिका निगम द्वारा स्वच्छता अभियान में पूर्ण सहयोग किया गया। साथ ही राजनांदगांव कलेक्टर संजय अग्रवाल द्वारा महाविद्यालय में आकर सभी विद्यार्थियों को महात्मा गांधी जी के विचार, सिद्धांत , देश के प्रति उनकी सेवा ,उनके आदर्शवाद विचार से सभी को प्रोत्साहित किया गया। साथ ही लाल बहादुर शास्त्री जो हमारे भारत के दूसरे प्रधानमंत्री के पद में थे , उनके विचार उनके द्वारा दिया गया " जय जवान , जय किसान " के नारे के महत्व को बताया गया।
भारत को स्वच्छ रखना किसी एक की जिम्मेदारी नही, हम सब की जिम्मेदारी है।
इस कार्यक्रम में वरिष्ठ प्राध्यापक डा. अमिता बक्शी, डा. शैलेंद्र सिंह, प्रवीण साहू, डा आराधना गोस्वामी,युनुस रजा बेग, हीरेंद्र बहादुर ठाकुर, अश्विनी शर्मा, लेखा प्रसाद, करुणा रावटे, वंदना मिश्रा,संजय सप्तर्षि साहित महाविद्यालय के अन्य कर्मचारी लगभग 350 बच्चे उपस्थित रहे।