DEPARTMENTAL ACTIVITIES

POLITICAL SCIENCE P.G. STUDENT COUNCIL 2024-25
DEPARTMENTAL ACTIVITIES
राजनीति विज्ञान परिषद का गठन
शासकीय दिग्विजय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग  मे प्राचार्य डा. अंजना ठाकुर के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में राजनीति विज्ञान स्नातकोत्तर परिषद का गठन दिनाँक 27.08.24 को किया गया।परिषद में गुणानुक्रम के आधार पर विभिन्न पदों पर मेधावी छात्रों का मनोनयन किया गया जिसमे उक्त आधार पर एम ए तृतीय स्मेस्टर की कु. कोयना श्रीवास को अध्यक्ष, एम ए प्रथम स्मेस्टर की कु. टिकेश्वरी देवांगन को उपाध्यक्ष, सहसचिव  कु. प्रीति साहू, कोषाध्यक्ष अनमोल पाठक, आयोजन प्रभारी मे दामिनी देवांगन, पायल साहू, आयुषी पांडे, रोहन जैन, नीतू महालिंगे, प्रचार प्रसार में दिव्य साहू, चांदनी राजपूत, निलिमा, सोनल, शिक्षा मेश्राम. भूमिका नेताम् शामिल है. उक्त अवसर पर संस्था की प्राचार्य डा अंजना ठाकुर ने कहा कि राजनीति विज्ञान परिषद में शामिल सभी सदस्य वर्ष 2024-25 में होने वाली विभागीय गतिविधियों का संचालन करेंगे तथा अपने कर्तव्यों का पालन निष्ठा पूर्वक करेंगे. इस अवसर पर एम ए प्रथम और तृतीय सेमेस्टर के सभी छात्रों साहित विभाग के प्राध्यापक डा अमिता बक्शी, डा राजकुमार बंजारे, संजय सप्तर्षि, दीपक कुमार उपस्थित रहें.

GUEST LECTURE
DEPARTMENTAL ACTIVITIES
राजनीति विज्ञान विभाग में अतिथि व्याख्यान एवं विभागीय परिषद का उद्घाटन
शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव में प्राचार्य एवं राजनीति विज्ञान विभाग की विभाग अध्यक्ष डॉ अंजना ठाकुर के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में अतिथि व्याख्यान एवं विभागीय राजनीति विज्ञान परिषद का उद्घाटन किया गया। अतिथि व्याख्यान के लिए डॉक्टर अमृतेश शुक्ला सहायक प्राध्यापक राजनीति विज्ञान विभाग शासकीय इंदिरा गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय वैशाली नगर भिलाई रहे जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय राजनीति में शक्ति संतुलन विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि शक्ति संतुलन अंतरराष्ट्रीय राजनीति का एक मूलभूत सिद्धांत है जिसके अंतर्गत शक्ति का संचय केवल एक ही राष्ट्र या कुछ ही राष्ट्रों तक सीमित ना हो जिससे अंतरराष्ट्रीय असंतुलन की स्थिति पैदा हो जाए इस हेतु शक्ति को संतुलित  आवश्यक है। शक्ति संतुलन से अंतरराष्ट्रीय संबंधों में स्थिरता आती है यह अंतरराष्ट्रीय संबंधों की प्रकृति के अनुकूल है तथा इससे छोटे राज्यों की स्वतंत्रता सुरक्षित होती है  व साम्राज्यवाद पर अंकुश लगता है।उक्त अवसर पर राजनीति विज्ञान स्नातकोत्तर परिषद का गठन किया गया।परिषद में गुणानुक्रम के आधार पर विभिन्न पदों पर मेधावी छात्रों का मनोनयन किया गया जिसमे उक्त आधार पर एम ए तृतीय स्मेस्टर की कु. कोयना श्रीवास को अध्यक्ष, एम ए प्रथम स्मेस्टर की कु. टिकेश्वरी देवांगन को उपाध्यक्ष, सहसचिव  कु. प्रीति साहू, कोषाध्यक्ष अनमोल पाठक, आयोजन प्रभारी मे दामिनी देवांगन, पायल साहू, आयुषी पांडे, रोहन जैन, नीतू महालिंगे, प्रचार प्रसार में दिव्य साहू, चांदनी राजपूत, निलिमा, सोनल, शिक्षा मेश्राम. भूमिका नेताम् शामिल है. उक्त अवसर पर संस्था की प्राचार्य डा अंजना ठाकुर ने कहा कि राजनीति विज्ञान परिषद में शामिल सभी सदस्य वर्ष 2024-25 में होने वाली विभागीय गतिविधियों का संचालन करेंगे तथा अपने कर्तव्यों का पालन निष्ठा पूर्वक करेंगे. इस अवसर पर एम ए प्रथम और तृतीय सेमेस्टर के सभी छात्रों साहित विभाग के प्राध्यापक डा अमिता बक्शी, डा राजकुमार बंजारे, संजय सप्तर्षि, दीपक कुमार उपस्थित रहें.

गाँधी जयंती
राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा गाँधी जयंती का आयोजन 

*गाँधी के आदर्शों का अनुसरण करके ही विकसित भारत का निर्माण *सम्भव -  प्राचार्य डॉ. अंजना ठाकुर*
 दिनांक 02/10/24 को शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ. अंजना ठाकुर  के नेतृत्व में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा महाविद्यालय महात्मा गांधी जी जन्म दिवस के अवसर  में  राष्ट्रीय स्वछता दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत   कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत   स्वछता किट का वितरण किया गया जिसमे 100 स्वयंसेवी को डायरी , पेन , टोपी , ग्लब्स दिया गया। एनएसएस स्वयंसेवी और एनसीसी कैडेट्स द्वारा रैली का आयोजन किया गया साथ ही मानव मंदिर, राजनांदगांव में स्वच्छता जागरूकता में एनएसएस स्वयंसेवियों द्वारा नुक्कड़ नाटक किया गया एवं महाविद्यालय परिसर व आस पास के क्षेत्रों की सफाई की गई। 

इस कार्यक्रम में नगर पालिका निगम द्वारा स्वच्छता अभियान में पूर्ण सहयोग किया गया। साथ ही  राजनांदगांव कलेक्टर संजय अग्रवाल द्वारा महाविद्यालय में आकर सभी विद्यार्थियों को महात्मा गांधी जी के विचार, सिद्धांत , देश के प्रति उनकी सेवा ,उनके आदर्शवाद विचार से सभी को प्रोत्साहित किया गया। साथ ही लाल बहादुर शास्त्री जो हमारे भारत के दूसरे प्रधानमंत्री के पद में थे , उनके  विचार उनके द्वारा दिया गया " जय जवान , जय किसान " के नारे के महत्व को बताया गया।

भारत को स्वच्छ रखना किसी एक की जिम्मेदारी नही,  हम सब की जिम्मेदारी है।

इस कार्यक्रम में  वरिष्ठ प्राध्यापक डा. अमिता बक्शी, डा. शैलेंद्र सिंह, प्रवीण साहू, डा आराधना गोस्वामी,युनुस रजा बेग, हीरेंद्र बहादुर ठाकुर, अश्विनी शर्मा, लेखा प्रसाद, करुणा रावटे, वंदना मिश्रा,संजय सप्तर्षि साहित महाविद्यालय के  अन्य कर्मचारी लगभग 350 बच्चे उपस्थित रहे।

विभागीय स्वच्छता
DEPARTMENTAL ACTIVITIES
राजनीति विज्ञान विभाग में एम्.ए के विद्यर्थियों द्वारा  विभागीय स्वच्छता का कार्य किया.

संयुक्त राष्ट्र स्थापना दिवस
DEPARTMENTAL ACTIVITIES
राजनीति विज्ञानं विभाग द्वारा संयुक्त राष्ट्र स्थापना दिवस का आयोजन 

GUEST LECTURE
DEPARTMENTAL ACTIVITIES
भारतीय राजनीति में दबाव समूह की अहम भूमिका  : डॉ. संगीता घई

शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय के राजनांदगांव के राजनीति विज्ञान विभाग में प्राचार्य एवं विभागाध्यक्ष  डॉ अंजना ठाकुर के निर्देश एवं मार्गदर्शन मे आज दिनांक 8 नवंबर 2024 को प्रमिला गोकुलदास डागा महिला महाविद्यालय (रायपुर)  की प्राचार्य डॉ. संगीता घई विषय विशेषज्ञ के रुप में उपस्थित हुई । उनहोनें भारतीय  राजनीति मे दबाव समुह की उपस्थिति एवं उसके प्रभाव पर विस्तारपूर्वक व्याख्यान दिया |
उनहोने दबाव समुह के बारे में बताया की इस समुह मे हम अपनी मांग डिमांड के लिए कार्य करते है यह समुह अमेरिका मे शुरूआत हुई यह लोकतांत्रिक व्यवस्था मे कार्य करते है।  भारत जैसे देश मे दबाव समुह ज्यादा बनते है। प्रशासनिक  और राजनीतिक मे  ये प्रभावशाली कार्य करते है। ये व्यापार संघ मे योगदान देते है और कृषि व्यवस्था के संचालन के लिए उनके हितो के मांग के लिए कार्य करते है। राजनीतिक दल और दबाव समुह मे अंतर है राजनीतिक दल - एक पार्टी से काम करते है। जबकि दबाव समुह एक व्यक्ति एक से ज्यादा समुह मे कार्य करते है। ये चार प्रकार के होते है - 
1.  संस्थागत हित समुह 
2.  संगठनात्मक  हित समुह 
3.  साम्रपदायिक हित समुह 
4.  गैर - संस्थागत हित समुह 
  
  तथा विद्याथिर्यों की प्रश्न तथा शंकाओ का उत्तर दिया 
 कार्यक्रम का संचालन संजय सप्तर्षि द्वारा एवं अतिथि वक्ता का परिचय डॉ अंजना ठाकुर द्वारा दिया गया। कार्यक्रम के अंत मे आभार प्रदर्शन डॉ. अमिका बख्शी ने किया  इस व्याख्यान मे विभाग के प्राध्यापक श्री राजकुमार बंजारे एवं दीपक कुमार के साथ विभाग मे एम.ए. प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर के छात्र - छात्राएं उपस्थित होकर लाभांवित हुए है

पुरा छात्र बैठक
DEPARTMENTAL ACTIVITIES
राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा पुरा छात्र बैठक का आयोजन 
शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा एलुमिनी बैठक प्राचार्य  एवं विभागाध्यक्ष डॉ. अंजना ठाकुर  के निर्देशान व मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। जिसमे भूतपूर्व विद्यार्थियों ने  अपने  शिक्षण के  दौरान महाविद्यालय के अनुभव साझा  किए। उन्होंने कहा कि विभाग में सभी प्राध्यापको द्वारा सहयोग प्राप्त हुआ तथा पढ़ाई के दौरान आने वाली कठिनाइयों का प्राध्यापकों द्वारा  निराकरण किया गया। पूर्व छात्रों ने महाविद्यालय के प्रति अपनी कृतज्ञता जाहिर करते हुए कहा कि  जीवन  मे आगे बढ़ने के लिए जिस प्रकार पलकों की भूमिका होती है उसी प्रकार शिक्षकों की भूमिका भी महत्वपूर्ण  होती हैं. पूर्व छात्रों ने यह भी आश्वस्त किया की  भविष्य में  विभाग में जो भी कार्यक्रम होंगे उसमे वे भरपूर सहयोग करेंग.   उक्त  बैठक मे मुख्य रूप से भूतपूर्व छात्र - छात्रा डॉ. दुर्गा शर्मा, गीतांजलि साहू, उन्नति जैन, पूजा साहू, गुणवंत सिंह ठाकुर आदि उपस्थित थे। 
       बैठक को विभागाध्यक्ष डॉ. अंजना ठाकुर  द्वारा संबोधित किया गया तथा संचालन श्री संजय सप्तर्षि  धन्यवाद ज्ञापन डॉ अमिता बक्शी  द्वारा किया गया। उक्त अवसर पर डॉ. राजकुमार बंजारे  व दीपक कुमार उपस्थित रहे.

विदाई समारोह
DEPARTMENTAL ACTIVITIES
डॉ. अंजना ठाकुर की विदाई 

विभागाध्यक्ष का कार्यभार ग्रहण
DEPARTMENTAL ACTIVITIES
डॉ. अमिता बक्शी द्वारा राजनीती विज्ञानं विभाग का कार्यभार लिया गया 

मानवाधिकार दिवस
शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय में मानवाधिकार दिवस का आयोजन 
शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ किरण लता दामले के निर्देशन एवं विभागाध्यक्ष डॉ अमिता बख्शी के मार्गदर्शन में राजनीति विज्ञान विभाग में मानवाधिकार दिवस का आयोजन किया गया।उक्त अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ अमिता बख्शी ने बताया की मानवाधिकार प्रत्येक  व्यक्ति के वे अधिकार है जो सभी मनुष्यों को मनुष्य होने के नाते बिना किसी भेदभाव के समान रूप से  प्राप्त है,ये ऐसे अधिकार है जो मनुष्य के अस्तित्व से जुड़े हुए हैं इनके बिना मनुष्य के जीवन की कल्पना भी नहीं की है सकती।ये सभी व्यक्तियों को विश्व में हर जगह प्राप्त है, ये अधिकार मौलिक अधिकारों से महत्वपूर्ण और अलग है । मौलिक अधिकार वे अधिकार है जो किसी देश के संविधान द्वारा उस देश के नागरिकों को प्राप्त होते है परन्तु मानवाधिकारों की प्रकृति वैश्विक है जो किसी विशिष्ट देश के संविधान से संबंधित न हो कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न कानूनों द्वारा मान्यता प्राप्त है। लोगो के मानवाधिकारों की रक्षा करने के उद्देश्य से हीं 10 दिसम्बर 1948 को मानवाधिकरों की विश्वव्यापी घोषणा को लागू किया गया था इसी उपलक्ष्य में मानवाधिकार दिवस का आयोजन प्रत्येक वर्ष 10 दिसम्बर को किया जाता है। इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस का मुख्य विषय हमारा अधिकार हमारा भविष्य है। इस कार्यक्रम में डॉ राजुकमार बंजारे, प्रो.संजय सप्तर्षि, प्रो. दीपक कुमार सहित स्नातकोत्तर के छात्र/ छात्राएं उपस्थित रहे।

पोषक विद्यालय संपर्क
DEPARTMENTAL ACTIVITIES
राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा पोषक विद्यालय संपर्क अभियान का आयोजन 
राजनांदगांव, शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. के. एल. दामले के निर्देशन में एवं राजनीति विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ अमिता बक्शी के कुशल निर्देशन में  पोषक विद्यालय संपर्क अभियान के अंतर्गत श्री गुरुनानक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजनांदगांव में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का प्रचार प्रसार किया गया। राष्ट्रीय शिक्षा नीति की विस्तार से चर्चा करते हुए श्री संजय सप्तर्षि, सहायक प्राध्यापक,(राजनीति विज्ञान), ने  विद्यालय में उपस्थित छात्र/छात्राओ को बताया कि केंद्र सरकार द्वारा इस शिक्षा नीति के उद्देश्य  शिक्षा के क्षेत्र में सकल अनुपात दर को बढ़ाना,मल्टीपल एंट्री और एग्जिट के द्वारा शिक्षा को सरल एवं सुगम बनाना, साथ ही किसी भी विषय का विद्यार्थी कोई भी विषय लेकर पढ़ सकता है जैसे मानविकी, कला या समाज विज्ञान विषय से संबंधित विद्यार्थी अपने रुचि के अनुरूप विज्ञान या वाणिज्य के विषय का चयन कर सकता है, उसी तरह विज्ञान या वाणिज्य का विद्यार्थी कला साहित्य के विषयो में भी निपुण हो सकता है। इस शिक्षा नीति का सबसे ज्यादा जोर कौशल विकास एवम मूल्य वर्धित शिक्षा पर है क्योंकि विद्यार्थी कौशल विकास से स्वरोजगार के अवसर ढूंढ सकता है और मूल्य वर्धित शिक्षा से मानवीय मूल्यों को समझ सकता है,आगे उन्होंने ये भी बताया कि जिले के अग्रणी महाविद्यालय  शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय में नई शिक्षा नीति पर आधारित यह पाठ्यक्रम लागू हो चुका है तथा 12वी पास कोई भी विद्यार्थी मेरिट के आधार पर प्रवेश ले सकता है।उक्त अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य योगश द्वीवेदी का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें प्रशस्ति पत्र एवम प्रतीक चिन्ह राजनीति विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. अमिता बक्शी  द्वारा प्रदान किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग से दीपक कुमार (अतिथी व्याख्याता) एवं एम.ए. के विद्यार्थी के साथ-साथ विद्यालय के 12वी कक्षा के बहुत से विद्यार्थी उपस्थित रहे।

शिक्षक पालक बैठक
DEPARTMENTAL ACTIVITIES
राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा शिक्षक पालक बैठक का आयोजन 
शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग में विभागाध्यक्ष डॉ अमिता बक्शी के मार्गदर्शन में शिक्षक पालक बैठक का आयोजन किया गया।  बैठक में विभागाध्यक्ष  ने बताया कि महाविद्यालय के छात्रों का समग्र विकास तभी संभव है जब  पालक भी  समय समय पर महाविद्यालय से उनके शैक्षणिक स्तर की जानकारी लेते रहे। उन्होंने विभाग  में उपलब्ध सुविधाओं के बारे मे जानकारी दी तथा पलकों को इसे और अधिक बेहतर बनाने हेतु सुझाव देने के लिए भी कहा। उक्त बैठक में स्नातकोत्तर प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के छात्र छात्राएं तथा श्रीमती पुनिया बाई देवांगन, श्री लोकनाथ भारती,श्री ईश्वर श्रीवास और विक्रम यादव के साथ ही साथ प्रो. संजय सप्तर्षि एवं प्रो दीपक कुमार उपस्थित रहे।

मतदाता दिवस
DEPARTMENTAL ACTIVITIES
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शपथ  का आयोजन 
शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय, राजनांदगांव  में शासन के निर्देशानुसार  प्राचार्या डॉ सुचित्रा गुप्ता  द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य मे मतदाता शपथ दिलाई गई।ज्ञात हो कि यह 15 वाँ मतदाता दिवस है जिसका उद्देश्य यह है कि सभी नागरिक लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखने के लिए निर्वाचन की गरिमा को बढ़ावा देने व बिना किसी  भेदभाव के अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। उक्त अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक सहायक प्राध्यापक कर्मचारी अधिकारी एवं बड़ी संख्या मे छात्र/ छात्राओं ने मतदाता शपथ ली।यह आयोजन राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा आयोजित किया गया था।

विभागीय उपलब्धि
DEPARTMENTAL ACTIVITIES
एम.ए  राजनीति  विज्ञान  तृतीय सेमेस्टर की छात्रा कु सोनाली यदु ने खेलो इंडिया  वूमन प्रतियोगिता में वेट लिफ्टिंग में राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक प्राप्त किया।उक्त प्रतियोगिता का आयोजन ब्रम्हपुर (उड़ीसा) में हुआ था। इससे पहले सोनाली विश्वविद्यालय स्तर पर भी रजत पदक प्राप्त कर चुकी हैं।

राजनीति विज्ञान विभाग में बसंत पंचमी के अवसर पर सरस्वती पूजन
राजनीति विज्ञान विभाग में बसंत पंचमी के अवसर पर सरस्वती पूजन

आज दिनांक 03/02/2025 दिन सोमवार को बसंत पंचमी के अवसर पर विभाग में विभागाध्यक्ष डॉ. अमिता बक्शी के मार्गदर्शन में सरस्वती पूजन का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम प्राध्यापकों द्वारा ज्ञान की देवी सरस्वती के तैल्य चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर उनकी पूजा अर्चना की गई इस अवसर पर एम. ए. के छात्रों द्वारा मधुर सरस्वती पूजन गीत का गायन किया गया, तत्पश्चात् छात्रों द्वारा सभी प्राध्यापकों  को तिलक लगाकर व श्री फ़ल भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विभाग के प्राध्यापक डॉ. राजकुमार बंजारे, श्री संजय सप्तर्षि, डॉ. भारती सोनी व श्री दीपक कुमार ने अपनी गरिमामय उपस्थिति प्रदान की।

DEPARTMENTAL ACTIVITIES
शासकीय दिग्विजय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय राजनांदगांव में JRF/NET/SET पर कार्यशाला का आयोजन 

आज दिनांक 7/3/2025 दिन शुक्रवार को शास. दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव में प्राचार्य डॉ. सुचित्रा गुप्ता के निर्देशन व राजनीति विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. अमिता बक्शी के मार्गदर्शन में राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा  JRF/NET/SET पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। राजनीति विज्ञान के अलावा इतिहास, अर्थशास्त्र,अंग्रेजी के छात्रों ने भी इस कार्यशाला का लाभ लिया । दो दिवसीय कार्यशाला का आज प्रथम दिन था जिसमें वक्ता के रूप में महाविद्यालय के ही भूतपूर्व छात्र जिन्होंने स्वयं JRF/NET की परीक्षा उत्तीर्ण की है उन्हें आमंत्रित किया। दो दिवसीय कार्यशाला के प्रथम दिवस पर वक्ता सागर सोनी, वीणा सिन्हा तथा ईश्वरी शर्मा के द्वारा NET की परीक्षा के प्रथम प्रश्न पत्र की तैयारी हेतु संपूर्ण जानकारी दी गई इसके पश्चात् समीर भारती तथा गीतांजलि साहू द्वारा द्वितीय प्रश्न पत्र राजनीति विज्ञान की तैयारी हेतु अपनी रणनीति साझा करते हुए संपूर्ण जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम में दिग्विजय महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. सुचित्रा गुप्ता ने अपनी गरिमामय उपस्थिति प्रदान की तथा वक्ताओं को उनके योगदान हेतु बधाई देते हुए प्रमाण पत्र प्रदान किया। कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष डॉ. अमिता बक्शी,विभाग से डॉ. राजकुमार बंजारे, श्री संजय सप्तर्षि डॉ. भारती सोनी, श्री दीपक आदि प्राध्यापकों ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कार्यक्रम को संपन्न करवाया।

DEPARTMENTAL ACTIVITIES
शासकीय दिग्विजय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय राजनांदगांव में JRF/NET/SET पर कार्यशाला का समापन 

आज दिनांक 8/3/2025 दिन शनिवार को शास. दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव में प्राचार्य डॉ. सुचित्रा गुप्ता के निर्देशन व राजनीति विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. अमिता बक्शी के मार्गदर्शन में राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा  JRF/NET/SET पर दो दिवसीय कार्यशाला का समापन किया गया। राजनीति विज्ञान के छात्रों हेतु आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला का आज दूसरा दिन था जिसमें मुख्य  वक्ता के रूप में महाविद्यालय के ही भूतपूर्व छात्र जिन्होंने स्वयं JRF/NET की परीक्षा उत्तीर्ण की है उन्हें आमंत्रित किया। दो दिवसीय कार्यशाला के अंतिम दिवस पर वक्ता  समीर भारती तथा सुरेखा सोरी तथा गीतांजलि साहू द्वारा द्वितीय प्रश्न पत्र राजनीति विज्ञान की तैयारी हेतु अपनी रणनीति साझा करते हुए संपूर्ण जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम में राजनीति विज्ञान की विभागाध्यक्ष डॉ. अमिता बक्शी द्वारा वक्ताओं को उनके योगदान के लिए प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
 विभाग के डॉ. राजकुमार बंजारे, श्री संजय सप्तर्षि,डॉ.भारती सोनी तथा श्री दीपक आदि प्राध्यापकों ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कार्यक्रम को संपन्न करवाया।

DEPARTMENTAL ACTIVITIES
शासकीय दिग्विजय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय राजनांदगांव में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला मंडई का आयोजन 

आज दिनांक 08/03/2025 दिन शनिवार को शास. दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव में प्राचार्य डॉ. सुचित्रा गुप्ता के निर्देशन व महाविद्यालय के महिला प्रकोष्ठ तथा समाज कार्य विभाग के मार्गदर्शन में महिला मंडई का आयोजन किया गया। जिसमें राजनीति विज्ञान की छात्राओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। एम. ए. अंतिम की छात्रा यामिनी, पूजा, व भावना के द्वारा पानी पूरी का स्टॉल लगाया गया, एम.ए. पूर्व की छात्रा टिकेश्वरी,भूमिका,कृतिका तथा शारदा के द्वारा भेल का स्टॉल लगाया गया तथा एम. ए. अंतिम की छात्रा कोयना श्रीवास द्वारा कलात्मक रूप से  सुसज्जित मिट्टी के सामानों का स्टॉल लगाया गया। इस आयोजन की छात्राओं द्वारा खूब प्रशंसा की गई। राजनीति विज्ञान की विभागाध्यक्ष डॉ. अमिता बक्शी अन्य प्राध्यापकों डॉ. राजकुमार बंजारे, श्री संजय सप्तर्षि, डॉ. भारती सोनी तथा श्री दीपक कुमार द्वारा छात्राओं को उनकी इस भागीदारी के लिए शुभकामनाएं दी गईं।

भूतपूर्व छात्रों ने राजनीति विज्ञान विभाग को की पुस्तकें भेंट
भूतपूर्व छात्रों ने राजनीति विज्ञान विभाग को की पुस्तकें भेंट 

आज दिनांक 12/03/2025 को महाविद्यालय के भूतपूर्व छात्रों समीर भारती, सागर सोनी तथा ईश्वरी शर्मा, जिन्होंने हाल ही में JRF व NET की परीक्षा उत्तीर्ण की है के द्वारा महाविद्यालय के छात्रों हेतु JRF व NET परीक्षा की तैयारी के लिए राजनीति विज्ञान विभाग को प्रथम प्रश्न पत्र की पुस्तकें भेंट की गईं। विभाग की विभागाध्यक्ष आदरणीय डॉ. अमिता बक्शी, विभाग के अन्य प्राध्यापक डॉ. राजकुमार बंजारे, श्री संजय सप्तर्षि, डॉ. भारती सोनी व श्री दीपक कुमार के द्वारा छात्रों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।